---Advertisement---

इंटेलिजेंस ब्यूरो में 4987 पदों पर भर्ती के लिए सिक्योरिटी अस्सिटेंट पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, Direct Apply

इंटेलिजेंस ब्यूरो में 4987 पदों पर भर्ती के लिए सिक्योरिटी अस्सिटेंट पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, Direct Apply


IB Security Assistant Vacancy 2025: अगर आप देश की सुरक्षा सेवा में योगदान देना चाहते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2025 एक सुनहरा अवसर है। इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार के अंदर काम करने का मौका मिलेगा। पूरी जानकारी निचे दी गयी है  .

IB Security Assistant Vacancy 2025 Notification

IB Security Assistant Vacancy 2025 के लिए सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है और उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले सभी जानकारी  ध्यान से पढ़ लें।

IB Security Assistant Bharti 2025 कुल पदों का विवरण

पद का नाम कुल पद
सिक्योरिटी असिस्टेंट 4,987 Vacancies

IB Security Assistant Vacancy 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ

Online Application Starts From 26th July, 2025
Last Date of Online Application 17th August, 2025`
Last Date of submission of Application Fee through SBI challan (offline branch submission only) 19th August, 2025 (Banking Hours)

IB Security Assistant Recuitment 2025 पात्रता (Eligibility)

  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • शैक्षिक योग्यता: न्यूनतम 10वीं पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।
  • आयु सीमा: 18 से 27 वर्ष (आयु की गणना 18 अगस्त 2025 के अनुसार)
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट।
  • उम्मीदवार को स्थानीय भाषा और डायलॉग पढ़ने, लिखने, बोलने आना  होना चाहिए।

IB Security Assistant Bharti 2025 आवेदन शुल्क

श्रेणी शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस ₹650/-
एससी/एसटी/महिला ₹550/-

IB Security Assistant भर्ती 2025 के आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आईबी की आधिकारिक वेबसाइट (mha.Gov.In) पर जाएं।
  • “Security Assistant/Executive Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  • अंतिम बार सभी जानकारी जांचें और आवेदन सबमिट करें।
  • आवेदन का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

नोट: भर्ती प्रक्रिया, चयन मानदंड, और परीक्षा पैटर्न जैसी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। योग्य उम्मीदवार समय पर आवेदन करें और देश सेवा का अपना सपना पूरा करें!

No tags found for this post.

Webpress Hub  के बारे में
Webpress Hub At Teckshop, we’re here to help your business thrive online. Our team of experts offers a comprehensive suite of digital marketing services, including web development, social media management, and logo design. Let us transform your digital presence and help you establish a strong and effective online presence that resonates with your target Read More
For Feedback - info@hslcresult.in

---Advertisement---

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon

Top Categories

Top Categories