---Advertisement---

बिहार पुलिस में ड्राइवर के 4361 पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका

बिहार पुलिस में ड्राइवर के 4361 पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका


Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025: नमस्कार दोस्तों, आज इस लेख में हम बिहार पुलिस ड्राइवर वैकेंसी 2025 के विषय में चर्चा करेंगे। काफी समय से कई विद्यार्थी इस बात से चिंतित थे कि आखिर बिहार पुलिस ड्राइवर की नई वैकेंसी कब आएगी। तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है। बिहार पुलिस ड्राइवर का ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई 2025 से प्रारंभ हो चुका है और अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। Bihar Police Driver Vacancy 2025 इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको Bihar Police Driver Vacancy 2025 में होने वाली भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहा हूं, इसलिए कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें, आपको सभी जानकारी प्राप्त होगी।

Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025 Overview 

लेख का नाम  Bihar Police Driver Vacancy 2025
लेख का प्रकार  Latest Vacancy 
भर्ती का नाम बिहार पुलिस चालक भर्ती 2025
पद का नाम चालक (ड्राइवर)
कुल पद 4361
आवेदन मोड ऑनलाइन
शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं पास
नौकरी स्थान बिहार

बिहार पुलिस ड्राइवर वैकेंसी 2025 कुल पद

वर्ग का नाम रिक्त पदों की कुल संख्या
गैर आरक्षित / सामान्य वर्ग 1,772
आर्थिक रुप कमजोर वर्ग / EWS 436
अनुसूचित जाति / SC 632
अनुसूचित जनजाति / ST 34
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग / EBC 757
पिछड़ा वर्ग / BC ( 09 ट्रांसजेन्डर सहित ) 492
पिछड़े वर्गो की महिलायें / BCW 248
रिक्त कुल पद 4,361 पद

Jharkhand ANM Bharti 2025: महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की 3100+ भर्तियां, 10वीं पास एएनएम पद के लिए आवेदन करें

Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025 Eligibility 

सामान्य वर्ग 18 से 25 वर्ष
OBC/EBC वर्ग ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट
SC/ST वर्ग ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट

बिहार पुलिस ड्राइवर वैकेंसी 2025 Application Fee 

सामान्य वर्ग/ओबीसी/EBC ₹450
SC/ST वर्ग ₹112
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025 Salary 

वेतन संरचना राशि (रु.)
बेसिक पे (Basic Pay) 21,700 – 69,100 (लेवल-3)
ग्रेड पे (Grade Pay) 2,000
अन्य भत्ते (Allowances) 3,000 – 5,000
कुल (संभावित प्रारंभिक वेतन) 20,000 – 25,000+

Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025 Application Process 

  • बिहार पुलिस चालक भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है। 
  • आवेदक अपने घर से ही आवेदन कर सकते हैं। 
  • आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें: वेबसाइट खोलें: 
  • सबसे पहले विभाग की अधिकारिक वेबसाइट खोलें।  
  • अब होमपेज पर आवेदन का लिंक मिलेगा। 
  • फॉर्म भरें लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म सामने होगा। 
  • आपसे मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, आदि सही-सही भरें। 
  • सभी जरूरी दस्तावेज़ जैसे सर्टिफिकेट, तस्वीर, सिग्नेचर आदि को स्कैन करके डालें। 
  • फीस का भुगतान करें: ऑनलाइन तरीके से फीस का भुगतान करें (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान द्वारा)। 
  • फॉर्म जमा करें: अंत में फॉर्म की पुनः परीक्षा करके सबमिट करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट निकाल लें।

No tags found for this post.

Webpress Hub  के बारे में
Webpress Hub At Teckshop, we’re here to help your business thrive online. Our team of experts offers a comprehensive suite of digital marketing services, including web development, social media management, and logo design. Let us transform your digital presence and help you establish a strong and effective online presence that resonates with your target Read More
For Feedback - info@hslcresult.in

---Advertisement---

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon

Top Categories

Top Categories