---Advertisement---

10वीं-12वीं पास के लिए ईस्टर्न रेलवे में नई भर्ती ऐसे करे आवेदन?

10वीं-12वीं पास के लिए ईस्टर्न रेलवे में नई भर्ती ऐसे करे आवेदन?


RRC ER Group C And D Vacancy 2025: EASTERN RAILWAY में एक शानदार भर्ती का ऐलान हुआ है। यह भर्ती Scouts & Guides Quota के तहत की गई है | यह भर्ती ग्रुप C और ग्रुप D के पदों के लिए है। इन पदों के लिए भर्ती संबंधी ऑफिसियल नोटिस जारी किया गया है। आवेदन की तारीखों और पात्रता की जानकारी इस लेख में दी गई है, RRC ER Group C और D भर्ती 2025 में आवेदन करने की इच्छा रखने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए इस विषय पर पूरी  जानकारी के लिए लेख को ध्यान से पढ़ें।

यदि आप इसके लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं, तो इस विषय में जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है, इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिस को ध्यान से अवश्य पढ़ें, ताकि आवेदन प्रक्रिया के दौरान आपसे कोई गलती न हो, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

RRC ER Group C And D Vacancy 2025 Overview 

लेख का नाम RRC ER Group C And D Vacancy 2025
लेख का प्रकार Latest Job
पदों की संख्या  13
आधिकारिक अधिसूचना जारी होने की तिथि 02 जुलाई 2025
आवेदन शुरू होने की तिथि 09 जुलाई 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 अगस्त 2025
प्रक्रिया ऑनलाइन

RRC ER Group C And D Vacancy 2025 Posts 

Name of the Group No of Vacancies
Group C 03
Group D 10
Total Vacancies 13 Vacancies

RRC ER Group C And D Vacancy 2025 पात्रता 

  • आवेदक को भारत का स्वदेशी नागरिक होना आवश्यक है।
  •  ग्रुप C के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • ग्रुप D के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • आवेदक का 10वीं या 12वीं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 
  • आवेदक के 12वीं कक्षा में 50% से अधिक अंक होने जरुरी  हैं।

Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana 2025: युवाओ को रोजगार के लिए मिल रहा 5 लाख का लोन, Apply Now

RRC ER Group C And D Vacancy 2025 महत्वपूर्ण तिथि 

Events Dates
Official Notification Release On 2nd July, 2025
Online Application Process Starts From 09th July, 2025 At 10 AM
Last Date of Online Application 08th August, 2025 At 06 PM
Admit Card Will Released On Announced Soon
Expected Date of Online Written Examination 2nd Week of October, 2025

RRC ER Group C And D Vacancy 2025 Application Fee 

RRC ER Group C And D Recruitment 2025: इसके लिए आवेदकों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है। इस प्रक्रिया में आवेदकों को अलग-अलग जाति वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क प्रदान करना होगा। इसके तहत आवेदकों को किस प्रकार का आवेदन शुल्क देना होगा, इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

Category  Application Fees
General/ OBC 500 रूपए 
SC/ ST/ PWD/ Female  250 रुपए 

RRC ER Group C And D Vacancy 2025 आवेदन कैसे करे?

  • आवेदन करने हेतु सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पेज  पर जाएं। 
  • होम पेज पर RECRUITMENT AGAINST SCOUTS & GUIDES QUOTA FOR THE YEAR 2025-26 (LEVEL 1 & 2 OF PAY MATRIX 7th CPC) IN EASTERN RAILWAY (यह लिंक 09 जुलाई 2025 को उपलब्ध होगा) के सामने Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना आवश्यक है। 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा। 
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरना होगा। 
  • अब आपको सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे। 
  • अब आपको फिर इसके होम पेज पर जाकर लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा। 
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म प्रदर्शित होगा। 
  • अब आपको आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी को पूरा करना होगा। 
  • सभी जानकारी भरने के बाद, आपको एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा। 
  • अब आपको एप्लीकेशन फीस का भुगतान Net Banking UPI ID या कार्ड्स की मदद से कर देना होगा। 
  • आखिर में आपको सबमिट विकल्प पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा। 
  • अब आपको एक एप्लीकेशन स्लिप प्राप्त होगी, जिसे आपको डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
Direct Link To RRC ER Group C And D Recruitment 2025 Apply Online ( Link Will Active On 09th July, 2025 )
Direct Link To Download Official Advertisement of RRC ER Group C And D Recruitment 2025 Download Online
Official Website Visit Now

No tags found for this post.

Webpress Hub  के बारे में
Webpress Hub At Teckshop, we’re here to help your business thrive online. Our team of experts offers a comprehensive suite of digital marketing services, including web development, social media management, and logo design. Let us transform your digital presence and help you establish a strong and effective online presence that resonates with your target Read More
For Feedback - info@hslcresult.in

---Advertisement---

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon

Top Categories

Top Categories