---Advertisement---

चार धाम यात्रा शुरू: Char Dham Yatra Registration 2025

चार धाम यात्रा शुरू: Char Dham Yatra Registration 2025


चार धाम यात्रा शुरू: Char Dham Yatra Registration 2025 – Sarkari Yojana Apply

🚨 कृपया ध्यान दें ।🚨

WhatsApp
       

अगर आपने अभी तक हमारा WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है। तो नीचे दिए ज्वाइन बटन से Join करे और Fast Update पाए। और ज्वाइन कर लिया है तो कैंसल बटन से इस मैसेज को हटाए।


Char Dham Yatra Registration 2025: उत्तराखंड सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके लिए श्रद्धालुओं से ऑनलाइन आवेदन भी मांगे गए हैं। श्रद्धालु अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। क्योंकि चार धाम यात्रा जिसमें की यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा की जाती है। यह तीर्थ स्थान हिंदू धर्म के पवित्र स्थान है।

Char Dham Yatra Registration 2025 के लिए आवेदक ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। अगर आप भी चार धाम यात्रा में पंजीकरण करना चाहते हैं। तो आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी का पता होना चाहिए। इसके पश्चात ही आप इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिसकी संपूर्ण जानकारी आपको आज के इस लेख में बताई गई है।

चार धाम यात्रा शुरू: Char Dham Yatra Registration 2025

क्या है Char Dham Yatra 2025

चार धाम यात्रा चार तीर्थ स्थान से मिलकर बनी एक यात्रा है। जिसमें हिंदू धर्म में माने जाने वाले चार पवित्र तीर्थ स्थान की यात्रा करते हैं। जिसमे की श्रद्धालु यमुनोत्री गंगोत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा करते हैं। जिसके लिए उत्तराखंड सरकार ने इस यात्रा में धाम के खुलने की तारीख का भी ऐलान किया है। जिसकी जानकारी आपको नीचे बताई गई है। यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री से होगी इसके बाद दूसरा पड़ाव गंगोत्री और तीसरा केदारनाथ के साथ चौथा और अंतिम पड़ाव बद्रीनाथ होगा।

Char Dham Yatra Registration के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक के पास उचित मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • जीमेल आईडी होनी चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड होना चाहिए।

कपाट खुलने की तारीखें

  • यमुनोत्री : 30 अप्रैल 2025
  • गंगोत्री : 30 अप्रैल 2025
  • केदारनाथ : 2 मई 2025
  • बद्रीनाथ : 4 मई 2025
  • हेमकुंड साहिब : 25 मई 2025

जरूरी दिशा निर्देश

  • चार धाम यात्रा में अबकी बार 60% पंजीकरण ऑनलाइन किए जाएंगे जबकि 40% पंजीकरण ऑफलाइन माध्यम से किया जाएंगे।
  • चार धाम यात्रा की प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो चुकी है।
  • पंजीकरण के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है।
  • आवेदन सुबह 8:00 से लेकर रात 11:00 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से हो सकते हैं ।
  • आवेदक यात्रा के दौरान अपना आधार कार्ड वोटर कार्ड जैसे पहचान पत्र अपने पास अवश्य रखें।
  • आवेदक गर्म कपड़े तथा आरामदायक जूते और प्राथमिक चिकित्सा किट अपने साथ जरूर ले जाएं।
  • इसके अलावा यात्रा करने से पहले अपने स्वास्थ्य की जांच एक बार अवश्य करवा ले।

Char Dham Yatra Registration 2025

श्रद्धालु चार धाम यात्रा में पंजीकरण कई प्रकार से कर सकते हैं जिसके सभी तरीके आपको नीचे बताए गए हैं:

  • सबसे पहले आवेदक ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकता है इसका लिंक नीचे आपको दिया गया है ।
  • दूसरे माध्यम व्हाट्सएप पंजीकरण के माध्यम से कर सकता है आवेदक +91 8394833833 इस दिए गए नंबर पर Yatra  लिखकर भेजकर अपना पंजीकरण कर सकता है।
  • तीसरा माध्यम ऑफलाइन पंजीकरण है जिसमें आवेदक हरिद्वार और ऋषिकेश में 20 रजिस्ट्रेशन स्टेशन जो स्थापित किए गए हैं जिसमें विकास नगर में 15 काउंटर शामिल है वहां पर अपना वैध आईडी यानी कि आधार कार्ड या फिर वोटर कार्ड या फिर पासपोर्ट से अपना पंजीकरण कर सकता है।
  • चौथा माध्यम मोबाइल एप्लीकेशन ( Google Playstore या Apple App Store से touristcareuttarakhand  ऐप डाउनलोड करें)
  • पांचवा माध्यम टोल फ्री नंबर पर कॉल करें: 0135-1364

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने आपको  बताया कि कैसे आप Char Dham Yatra Registration 2025 में आवेदन कर सकते है। इसीलिए हम आपसे ये उमीद करते है की आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा होगा ।अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।इसके अलावा आप नीचे दिये लिंक से हमारे साथ जुड़ सकते है ।

Sandeep Sharma

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम संदीप शर्मा है। मैं इस ब्लॉग का एडिटर और ऑनर हूँ। मुझे ब्लॉग लिखने में 3 साल से अधिक का अनुभव है। मेरे 3 साल के अनुभव में मैंने जॉब ब्लॉग, न्यूज़ ब्लॉग और योजनाओं के लेखन का कार्य किया है।



Back to top button

Webpress Hub  के बारे में
Webpress Hub At Teckshop, we’re here to help your business thrive online. Our team of experts offers a comprehensive suite of digital marketing services, including web development, social media management, and logo design. Let us transform your digital presence and help you establish a strong and effective online presence that resonates with your target Read More
For Feedback - info@hslcresult.in

---Advertisement---

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon

Top Categories

Top Categories