---Advertisement---

ओडिशा सरकार दे रही, छात्रों को ₹40,000 तक की स्कॉलरशिप, फटाफट करे आवेदन

ओडिशा सरकार दे रही, छात्रों को ₹40,000 तक की स्कॉलरशिप, फटाफट करे आवेदन


Nirman Shramik Kalyan Yojana: आज के समय में शिक्षा हर एक व्यक्ति के लिए और बच्चे के लिए बहुत जरूरी है। लेकिन, आर्थिक तंगी के चलते कुछ परिवार अपने बच्चों को शिक्षा देने में असमर्थ हो जाते हैं। खासतौर पर, ऐसे माता-पिता जो श्रमिक है और अपने बच्चों को शिक्षा मैं जारी नहीं रख पाते। इसी समस्या को देखते हुए उड़ीसा सरकार ने एक योजना की शुरुआत की है।

इस योजना का नाम है “Nirman Shramik Kalyan Yojana” इस योजना के जरिए जो छात्रों आर्थिक समस्याओं के कारण अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाते उन्हें सरकार ₹40,000 तक की स्कॉलरशिप प्रदान करेगी।

अगर आप भी आर्थिक समस्याओं के कारण आपके माता-पिता आपकी पढ़ाई आगे तक जारी नहीं रख पाते हैं, तो आपको इस योजना का लाभ जरूर लेना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको निर्माण शुरू में कल्याणी योजना से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं।

आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानने को मिलेगा यह योजना क्या है? पात्रता मानदंड, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? आदि सभी जानकारी। इसलिए आपको इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ना होगा। चलिए आज के शानदार आर्टिकल को शुरू करते हैं।

निर्माण श्रमिक कल्याण योजना क्या है?

निर्माण श्रमिक कल्याण योजना यह एक शिक्षा से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं में से एक है। इस योजना की शुरुआत उड़ीसा सरकार द्वारा 6 फरवरी 2025 को हुई थी। इस योजना के जरिए उड़ीसा सरकार योग्य छात्रों को भविष्य के लिए शिक्षा प्रदान करने के लिए ₹40,000 तक की आर्थिक मदद प्रदान करती है। Nirman Shramik Kalyan Yojana का लाभ छठी कक्षा से स्नातक करने वाले छात्र को लाभ दिया जाता है। अगर आप भी इस बीच किसी कक्षा में पढ़ रहे हैं या आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपको इस योजना का लाभ जरूर मिलेगा।

Nirman Shramik Kalyan Yojana के सभी लाभ यह है?

कक्षा राशि प्रति (हर साल) अतिरिक्त लाभ
6वीं और 7वीं की बालिकाओं के लिए ₹2,000
8वीं के सभी छात्र/छात्राओं के लिए ₹2,000
9वीं के सभी छात्र/छात्राओं के लिए ₹3,000
10वीं के सभी छात्र/छात्राओं के लिए ₹4,000
10वीं में 90% या उससे ज्यादा अंकों से उत्तीर्ण होने वाले छात्र/छात्राओं के लिए ₹10,000 नकद पुरस्कार
11वीं के सभी छात्र/छात्राओं के लिए ₹5,000
BA, BSC, B.COM और PG के सभी छात्र/छात्राओं के लिए ₹7,000
सरकारी संस्थाओं से B.TECH, MCA, MBA, M.TECH,  B.PHARM, M.PHARM, HOTEL MANAGEMENT और MEDICAL COURSES करने वाले सभी छात्र/छात्राओं के लिए ₹40,000
सरकारी संस्थाओं से B ED, CT, NURSING करने वाले सभी छात्र/छात्राओं के लिए ₹10,000
8वीं से डिग्री तक की सभी शिक्षाओं के लिए (सिर्फ छात्राओं के लिए) 20% तक का लाभ

Nirman Shramik Kalyan Yojana के लिए यह पात्रता

  • लाभ लेने वाला/वाली छात्र या छात्राएं उड़ीसा की स्थाई निवासी हो।
  • आवेदक कम से कम पांचवी कक्षा पास हो।
  • पास की हुई कक्षा में विद्यार्थी की उपस्थिति (अटेंडेंस) 50% या उससे ज्यादा हो।
  • विद्यार्थी के माता-पिता बोर्ड के जरिए 1 वर्ष या उससे ज्यादा समय से रजिस्टर श्रमिक हो।
  • एक परिवार में 2 विद्यार्थी ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

निर्माण श्रमिक कल्याण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पिछली कक्षा की पास की हुई मार्कशीट।
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • माता पिता की आईडी

Mukhyamantri Annapurna Yojana: महाराष्ट्र सरकार दे रही, महिलाओ को फ्री में गैस सिलेंडर

Nirman Shramik Registration Online

निर्माण श्रमिक कल्याण योजना में आवेदन करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करें:

  • सबसे पहले निर्माण श्रमिक योजना की वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर “Login” बटन पर क्लिक करें और “Student Login” पर क्लिक करें।
  • उसके बाद “Register Here” लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर आधार नंबर दर्ज करके, “Get OTP” पर क्लिक करें और ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई करें।
  • आपके नंबर SMS में पासवर्ड आ जाएगा, जिसकी मदद से आपके लॉगिन करना है।

निर्माण श्रमिक कल्याण योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

  • रजिस्टर होने के बाद आधार नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • फिर आपको पुराना पासवर्ड डालकर नया पासवर्ड बना लेना है।
  • नया पासवर्ड बनने के बाद आपको दोबारा से लॉगिन कर लेना है।
  • फिर “Apply Scholarship” बटन पर क्लिक करें और आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी भरनी है और मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  • फिर सभी “Terms and Conditions” को मंजूर करें और “Confirm” बटन पर क्लिक कर दें।

No tags found for this post.

Webpress Hub  के बारे में
Webpress Hub At Teckshop, we’re here to help your business thrive online. Our team of experts offers a comprehensive suite of digital marketing services, including web development, social media management, and logo design. Let us transform your digital presence and help you establish a strong and effective online presence that resonates with your target Read More
For Feedback - info@hslcresult.in

---Advertisement---

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon

Top Categories

Top Categories