---Advertisement---

एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आज होगा जारी, पात्रता एवं मापदंड यहां से करें चेक

एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आज होगा जारी, पात्रता एवं मापदंड यहां से करें चेक


SSC JE 2025 Notification: इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए एक अच्छा अवसर है, जो केंद्र सरकार के अलग अलग  विभागों में जूनियर इंजीनियर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन हर साल करता है, जिसके तहत सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में जूनियर इंजीनियर्स की नियुक्ति की जाती है।

यह लेख आपको SSC JE Vacancy 2025 से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी, जैसे कि पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा तिथियां और चयन प्रक्रिया के बारे पूरी जानकारी मिलेंगी।

यह भर्ती प्रक्रिया ग्रुप बी (नॉन-गैजेटेड) पदों के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें वेतन स्तर 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-6 (35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये) है। इस लेख में हम आपको इस भर्ती से संबंधी सभी जानकारी विस्तार  देंगे। 

SSC JE Vacancy 2025 :Overview 

भर्ती का नाम SSC जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 (SSC JE 2025 Notification)
आयोजक स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC)
आवेदन शुरू होने की तारीख 30 जून 2025
आवेदन की अंतिम तारीख 21 जुलाई 2025
पेपर I परीक्षा तिथि 27 – 31 अक्टूबर 2025

SSC JE 2025 Notification क्या है 

एसएससी जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है। इसके साथ ही अधिकतम आयु 30 वर्ष राखी गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

SSC जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 Important Dates 

Events Dates
Notification Release 30th June 2025 (Monday)
Online Application Start 30th June 2025 (Monday)
Last Date to Apply 21st July 2025 (23:00 Hours)
Computer-Based Examination (Paper-I) 27th October to 31st October 2025
Computer-Based Examination (Paper-II) January-February, 2026

Rajasthan High Court Peon Recruitment 2025: 5670 पदों पर भर्ती, सरकार ने लाया भर्ती, देखे कैसे करे आवेदन

SSC JE 2025 Notification Eligibility 

SSC JE Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों को बारीकी से समझ लेना चाहिए। उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त देशों (नेपाल, भूटान, तिब्बती शरणार्थियों आदि) से आना चाहिए। सिविल, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा आवश्यक है। 

कुछ पदों के लिए 2 वर्ष का अनुभव भी चाहिए। आयु सीमा 27 से 32 वर्ष के बीच है (विभाग के अनुसार)। आरक्षित श्रेणियों (SC/ST, OBC, PH) को उम्र में छूट मिलेगी। उदाहरण के तौर पर, CPWD में जूनियर इंजीनियर (सिविल) की अधिकतम आयु 32 वर्ष है जबकि MES में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए यह 30 वर्ष है।

SSC JE 2025 Notification Application Fee 

Category Amount
General/ OBC/ EWS Rs. 100/-
SC/ ST/ PwD/ Female NIL

SSC जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 Application Process 

  • SSC JE Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 जून 2025 से शुरू होकर 21 जुलाई 2025 तक चलेगी। 
  • केवल ऑनलाइन मोड में आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। 
  • SSC की अधिकारिक साइट ssc.gov.in पर पहुँचें।
  •  New User/Register Now लिंक पर टैप करें और नाम, जन्म दिनांक, ईमेल और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरें। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करें और शैक्षणिक योग्यता, व्यक्तिगत जानकारी और अन्य जानकारियाँ भरें। 
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर करें। सामान्य/OBC के लिए शुल्क 100 रुपये है, जबकि SC/ST/PH और सभी महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। 
  • आवेदन शुल्क को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए दिया जा सकता है।

SSC JE Vacancy 2025 Official Notification Links

No tags found for this post.

Webpress Hub  के बारे में
Webpress Hub At Teckshop, we’re here to help your business thrive online. Our team of experts offers a comprehensive suite of digital marketing services, including web development, social media management, and logo design. Let us transform your digital presence and help you establish a strong and effective online presence that resonates with your target Read More
For Feedback - info@hslcresult.in

---Advertisement---

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon

Top Categories

Top Categories